सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी ब्लॉक स्थित मेरीव्यू चाय बागान प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को प्रधानाध्यापक लाल साहब झा के प्रयास से समाजसेवी बी.एन. ठाकुर ने विद्यालय के बच्चों के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराए। यह कंप्यूटर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करेंगे।
जनवरी महीने से इस सुविधा को विद्यालय में नियमित रूप से लागू किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं और मध्यान्ह भोजन के रूप में अंडा-भात, अंडा करी और भात परोसा गया।
प्रधानाध्यापक लाल साहब झा ने मेरीव्यू चाय बागान प्राथमिक विद्यालय की ओर से बी.एन. ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। शिक्षा, व्यवसाय, सरकारी कार्य और संचार सहित हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग आवश्यक हो गया है। ऐसे में कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करना छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।
