सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 8 वीं वाहिनीं के बाहय सीमा चौकी बागखोर के मिरिक कॉलेज में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत एक सैनिटरी इंसिनरेटर मशीन, एक सैनिटरी वेंडिंग मशीन तथा 1000 सैनिटरी पैड्स, मिरिक कॉलेज में वितरित किया गया।

इस दौरान कॉलेज के बच्चों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में अन्य बल कर्मियों के अलावा कॉलेज के सभी प्रोफेसर व कॉलेज के युवा युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी चंद्रपाल सिंह राठौड़, मिरिक कॉलेज के प्रिंसिपल नीमा लामा सहित अन्य मौजूद थे।
