सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एसएसबी 8वीं वाहिनी के बाहय सीमा चौकी लोहागढ़ के सामुदायिक भवन के मैदान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत बरमनी रामजोत व लोहागढ़ के आस पास के क्षेत्र के 120 लोगों के बीच 1500 मुर्गी के चूजो व 20 बकरी के मेमनें का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट मितुल कुमार, 8वीं वाहिनीं साथ में चेडूप सेंगर, प्रधानाध्यापक लोहागढ़ प्राइमरी स्कूल, उप कमांडेट योगेश कुमार सैनी, सुमित्रा माले, प्रधान, पानीघट्टा बाजार, सुनील पनवार मैनेजर, लोहागढ़ चाय बगान, व अन्य माननीयों द्वारा लाभार्थियों को चूजो व मेमने वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद स्थानीय लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में श्री सिकंदर कुमार सहायक कमान्डेंट अन्य बलकर्मियों के अलावा सुरक्षा राय, शिक्षक, अंबेडकर एकेडमी व अन्य 157 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।