सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) की 8वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी छब्बिसे ने शुक्रवार को गस्त के दौरान भारतीय सीमा से नेपाल की तरफ अवैध रूप से ले जाई जा रही सिक्किम निर्मित शराब की 312 बोतल के साथ एक मारुती वैन (गाड़ी) संख्या WB-74 -E-5089, साथ में एक तस्कर को सीमा स्तंभ 72/01 के नजदीक से पकड़ा। वहीं दूसरी ओर समवाय पशुपतिफाटक द्वारा भी सुबह नाका के दौरान एसएसबी के जवानों ने 24 बोतल सिक्किम निर्मित शराब जब्त किया। पकड़े गए तस्कर व जब्त किए गए शराब व गाड़ी को कस्टम कार्यालय सुखिया पोखरी को सुपुर्द किया गया। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ-साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गस्ती करती रहती है ताकि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।