सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के सिविल जवान सुधीर कुमार द्वारा व एक अन्य सिविल जवानों ने डांगुजोत के तीन नाबालिग लड़कों से गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना भारत -नेपाल सीमा के डांगुजोत इलाके की है।

नाबालिग तीनों लड़कों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सिविल जवान सुधीर कुमार के साथ जो व्यक्ति था वह कोई एसएसबी का जवान भी नहीं था और बिना वजह के सुधीर कुमार व उसके साथ में व्यक्ति ने सीमावर्ती क्षेत्र के डांगुजोत निवासी उन तीन नाबालिग से गाली गलौज किया और दो -तीन थप्पड़ भी मारा । जिससे गुस्साएं डांगुजोत के दर्जनों स्थानीय लोग भड़क उठे और सिविल जवान सुधीर कुमार के साथ में जो था उसे पीटने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन उक्त व्यक्ति स्थानीय लोगों से बचने के लिए नेपाल प्रहरी पुलिस की पनाह ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कोई एसएसबी जवान नहीं है। वह एक आम आदमी है जो सिविल जवान सुधीर कुमार के साथ रहता है। नाबालिग बच्चों का कहना है कि सुधीर कुमार भी उनसे हाथापाई किया। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।