सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत–नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के मदनजोत और घोषपुकुर वन विभाग की ओर से घोषपुकुर ट्रैफिक मोड़ पर वन्यजीवों की सुरक्षा तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर “ब्रेक फॉर वाइल्डलाइफ” थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में घोषपुकुर वन विभाग के रेंजर संबर्ता साधु, मदनजोत कंपनी के इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, घोषपुकुर पुलिस आउट पोस्ट के उप-निरीक्षक मनीष सुब्बा, एनजीओ जंबो ट्रूप्स के प्रतिनिधि रिकज्योति सिंह राय सहित अन्य एसएसबी जवान उपस्थित थे।
जागरूकता अभियान के दौरान वाहनों पर “ब्रेक फॉर वाइल्डलाइफ” स्टिकर लगाए गए तथा वाहन चालकों को मिठाइयाँ वितरित कर सकारात्मक संदेश दिया गया। चालकों को वन्यजीव गलियारों में सतर्कता बरतने, गति सीमा का पालन करने एवं जिम्मेदार ड्राइविंग अपनाने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे मानव जीवन के साथ-साथ बहुमूल्य वन्यजीवों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
