सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 8वीं वाहिनी की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र के युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नक्सलबाड़ी के बड़ामनीराम जोत क्षेत्र अंतर्गत मालाबारी इलाके के कम्युनिटी हॉल एवं म्यूजियम ग्राउंड में आयोजित 30 दिवसीय प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग का शनिवार को समापन किया गया।

वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एक माह तक भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सीमावर्ती क्षेत्र बड़ामनीराम एवं आसपास के इलाकों के युवक-युवतियों ने भाग लिया।
यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे चलकर युवक-युवतियों को भारतीय सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में शामिल होने हेतु आवश्यक शर्तों और चयन प्रक्रिया को सरल बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था।

समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके पश्चात नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
इस कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार, उप-कमांडेंट जगमोहन चौधरी, ए समवाय प्रभारी, निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य एसएसबी जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
