सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के भातगांव कंपनी के जवानों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। इस मौके पर एसएसबी 41वीं वाहिनी के भातगांव कंपनी के सहायक कमांडेंट मोहित दहिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और एसएसबी जवान मौजूद थे। इस दौरान जवानों ने भातगांव कंपनी के आसपास और दो बीओपी इलाके में वृक्षारोपण किया।
सहायक कमांडेंट मोहित दहिया ने हरियाली और पर्यावरण जिम्मेदारी का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण और जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौधों की कटाई की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायुमंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। यह न केवल हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। वृक्षारोपण से मिट्टी का कटाव रुकता है और जल संरक्षण में भी सहायता मिलती है।
बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है जो हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है। बताते चलें कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें।