सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8वीं वाहिनी की ओर से गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 30 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वाहिनी के कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में इसका शुभारंभ वाहिनी क्षेत्र के बागखोर में किया गया।
यह प्रशिक्षण देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, सिलीगुड़ी द्वारा बागखोर में संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मिरिक एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों की कुल 35 युवतियाँ शामिल हैं। सभी को यह प्रशिक्षण 18 दिसंबर से 17 जनवरी 2026 तक दिया जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र बागखोर व उसके आस-पास की युवतियाँ सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में रहकर ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी।
इस दौरान 8वीं वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुरू करने का मूल उद्देश्य है कि आप आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देबोताम सरकार, प्रखंड विकास अधिकारी, मिरिक; मितुल कुमार, कमांडेंट, 8वीं बटालियन एसएसबी; ओम प्रकाश सिंह, उप-कमांडेंट सह (प्रचालन/प्रचार अधिकारी); राहुल नैन, सहायक कमांडेंट; चंद्रसैन कुमार, निरीक्षक एवं समवाय प्रभारी बागखोर तथा ऋषि पाल, सहायक अभियंता, बिजली विभाग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
