सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 8वीं वाहिनीं द्वारा सोमवार को कार्यालय परिसर से एसएसबी के जवानों ने मेरी लाइफ कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकली। यह रैली अधिकारीयों के अगुवाई में जवानों ने मुख्यालय परिसर से शुरू होकर पत्थरघट्टा होते हुए हिमुल मोड़ से होकर पुनः मुख्यालय परिसर पहुंची।

इस दौरान स्थानीय लोगों को स्वच्छ जीवन शैली , उर्जा संरक्षण आदि पर आधारित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जागरूक व परिचय कराया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत का निर्माण , नवीकरणीय उर्जा को बढ़ावा देना, जल का संरक्षण, उर्जा की बचत साथ ही वृक्षारोपण को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्र पाल सिंह राठौर, उप कमांडेंट योगेश कुमार सैनी व मुकेश कुमार, सहायक कमांडेंट सज्जन चहल व 61 जवान शामिल रहे।