सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में आधी रात तक डीजे बजाने का विरोध करने पर एक स्कूल शिक्षक की कथित तौर पर पिटाई की गई। यह मामला सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत पंचानन कॉलोनी इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को साढ़े 12 बजाने के बावजूद इलाके के एक घर में डीजे बजाया जा रहा था। तभी अभिजीत सरकार नामक उक्त स्कूल शिक्षक ने उस घर में जाकर डीजे बंद करने को कहने लगे। व्यक्ति ने शिक्षक की पिटाई कर दी दी। उनमें से कुछ ने शिक्षक को सड़क पर ले जाकर पिटाई की। इतना ही नहीं मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। शिक्षक की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आकर उन्हें बचाया। बाद में गंभीर रूप से घायल स्कूल शिक्षक को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है।