Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

लोकत्रंत का महापर्व लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण चुनाव दार्जिलिंग जिला समेत सिलीगुड़ी ,भारत – नेपाल व बिहार सीमांत से सटे खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह से बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं। कड़ी धूप के बीच महिला , पुरुषों , बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित समय पर शुरू होकर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के की जानकारी नहीं मिली। वहीं खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड में त्रिस्तरीय लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। खोरीबाड़ी प्रखंड के मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान शुरू हो गया। तेज धूप के कारण सुबह मतदान की रफ्तार काफी तेज रही। अधिकांश लोगों ने धूप के कारण सुबह ही अपना वोट डाल दिया। करीब 12 बजे के बाद तेज धूप निकलने पर मतदान की रफ्तार में कमी रही । युवाओं में वोट करने के लिए उत्साह दिखाई दिया। महिलाओं ने भी चुनाव उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया । पहली बार मतदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आए। बुजुर्ग भी मतदान में पीछे नहीं रहे। वहीं इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग 21- 23 अप्रैल तक कर चुके थे। वहीं मतदान के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल बीएसएफ, सीआईएसएफ ,सीआरपीएफ और एसएसबी की सभी बूथों पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बूथों पर मोबाइल लेकर जाने पर रही मनाही रही। मोबाइल लेकर जाने वाले मतदाताओं को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने गेट पर ही रोक दिया। मतदाताओं को हिदायत दी गई कि वे मोबाइल बाहर रख कर ही मतदान केंद्र में प्रवेश करें। ऐसे में मतदाताओं को मोबाइल बूथों के बाहर रख कर जाना पड़ा। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने देश की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। वहीं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे। सभी बूथों पर पुलिस तैनात थे। दार्जिलिंग जिले में त्रिस्तरीय लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

दार्जिलिंग लोकसभा मतदान।

समय – क्षेत्र – वोटिंग प्रतिशत।

11:am – कालिम्पोंग -33.78%
-दार्जिलिंग -32.62%
– कर्सियांग -33.9%
– माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी -35.12%
– सिलीगुड़ी -30.96%
– फांसीदेवा -35.42
– चोपड़ा -35.86

          कुल     -34%

1pm -दार्जिलिंग -47.63%
– कर्सियांग -48.99%
– माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी 52.73%
– सिलीगुड़ी -47.43%
– फांसीदेवा-53%

          कुल    -  49.56%

5pm – -65.16%
-दार्जिलिंग -62.1%
– कर्सियांग -65.2%
– माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी -78%
– सिलीगुड़ी -71.9%
– फांसीदेवा -79.7
– चोपड़ा -74.81

        कुल   -    70.98

6:30pm -कालिम्पोंग -65.85%
-दार्जिलिंग -66.45%
– कर्सियांग -67.67%
– माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी -78.51%
– सिलीगुड़ी -75.45%
– फांसीदेवा -84.11%
– चोपड़ा -77.46%

          कुल   -    73.64%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *