प्रधाननगर थाने की पुलिस ने खोया हुआ बैग कुछ ही घंटों में ढूंढ कर असली मालिक को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग के निवासी सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी मुनींद्र लामा आज सुबह रिक्शा से सिलीगुड़ी के जंक्शन इलाके से जा रहे थे। तभी उसका बैग किसी तरह रिक्शा से गिर गया। बैग में 45 हजार रुपये, मोबाइल फोन समेत कई चीजें थी। इसके बाद व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में बबलू कामती नामक एक व्यक्ति को उक्त मिली और उन्होंने बैंग को प्रधाननगर थाने में जमा कर दिया। इसके बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस ने बैग को असली मालिक को सौंप दिया।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधाननगर थाने की पुलिस ने खोया हुआ बैग कुछ ही घंटों में ढूंढ कर असली मालिक को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग के निवासी सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी मुनींद्र लामा आज सुबह रिक्शा से सिलीगुड़ी के जंक्शन इलाके से जा रहे थे। तभी उसका बैग किसी तरह रिक्शा से गिर गया। बैग में 45 हजार रुपये, मोबाइल फोन समेत कई चीजें थी। इसके बाद व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में बबलू कामती नामक एक व्यक्ति को उक्त मिली और उन्होंने बैंग को प्रधाननगर थाने में जमा कर दिया। इसके बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस ने बैग को असली मालिक को सौंप दिया।
Leave a Reply