Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी मे आन बान व शान से फहराया गया तिरंगा।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

मेट्रोपालिटन पुलिस की ओर से आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी मे कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गय। कमिश्नर सी सुधाकर ने कार्यक्रम के शुरुआत मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद कमिश्नर ने मेट्रोपॉलिटन मैदान में परेड का मुआयना किया। साथ ही कमिश्नर सी सुधाकर को परेड के माध्यम से सलामी दी गई। आज 75व गणतंत्र दिवस पर मेट्रोपालिटन पुलिस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया। परेड में पुलिस रिफ के अलावा सिलीगुड़ी कॉलेज और कई स्कूल के एनसीसी कैडेट ने भी प्रदर्शन किया। मेट्रोपॉलिटन ने परेड के दौरान अपने ब्रज वाहन, टैंक, एंटी रैट स्क्वायड टीम, वीआईपी बुलेट प्रूफ कार को दिखाया। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से कई जागरूकता झांकियां शामिल की गईं। सेफ ड्राइव सेव लाइफ की झांकी भी शामिल थी। इसके अलावा राज्य के पर्यटन विभाग का भी एक टेबलों टेबल परेड में शामिल किया गया। वहीं, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *