सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दो दिन से लापता होने के बाद अचानक एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में खलबली मच गई। मृत व्यक्ति का नाम विश्वनाथ बसाक (53 वर्ष) है। वह शिकारपुर ग्राम पंचायत के बसाक पाड़ा इलाके का रहने वाला था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार विश्वनाथ बसाक रसोइया का काम करता था। रविवार को वह शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मुर्गिभिटा इलाके में रसोइया का काम करने गया था। उस शाम रात हो जाने पर भी विश्वनाथ घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे विभिन्न स्थानों पर तलाश की। बाद में सोमवार को बेलाकोवा चौकी में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद आज सुबह शिकारपुर हाट में एक नाले से व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
परिवार का अनुमान है कि किसी ने विश्वनाथ बसाक की हत्या कर फेंक दिया है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही बेलाकोवा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।