सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बुधवार को सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए है। यह घटना सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार जियागंज इलाके में नेशनल हाईवे पर तीन युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी जलपाईगुड़ी दिशा से आ रहे एक माल वाहक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों युवकों को बरामद कर फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया।
सूचना मिलने पर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी पुलिस, एनजेपी पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को बरामद कर थाने ले गई। पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
