सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस में दबंगई करने वाले कर्मी पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। हाथीघीसा स्थित स्कूल डांगी ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक होमगार्ड निताई राय का तबादला कर उन्हें विधाननगर ट्रैफिक प्वाइंट भेज दिया गया है। नक्सलबाड़ी से विधाननगर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है।
नक्सलबाड़ी ट्रैफिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथीघीसा स्थित स्कूल डांगी ट्रैफिक प्वाइंट के सामने एक आम नागरिक की ट्रैफिक होमगार्ड निताई राय ने सड़क पर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद सिविक वालेंटियर कर्मी उक्त व्यक्ति को निताई राय से बचाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद निताई राय लगातार उस व्यक्ति पर लात-घूंसे बरसाता रहा।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम एक स्थानीय व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने उसे रोकते हुए कहा कि अभी सड़क पार नहीं करना है। इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि रास्ता खाली है और वह सड़क पार कर जाएगा। इसके बाद वह सड़क पार कर गया। इसी बात को लेकर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे फटकार लगाई, जिसके बाद ट्रैफिक होमगार्ड निताई राय ने उस पर लात-घूंसे बरसाते हुए पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सिविक वालेंटियर कर्मी उसे बचाने का प्रयास करता रहा।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस की इस करतूत को मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो मीडिया कर्मियों को भेज दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैफिक होमगार्ड किस तरह उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रविवार रात ट्रैफिक होमगार्ड निताई राय का तबादला विधाननगर ट्रैफिक प्वाइंट में कर दिया।
