सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव -प्रचार किया। तृणमूल प्रत्याशी गोपाल लामा का स्वागत करने के बाद माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस नेताओं से विचार -विमर्श की। प्रत्याशी गोपाल लामा ने कहा कि पहला मुलाकात देखकर उनका हौसला में कितने वोटों से जीतूंगा यह तो भविष्य बताएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमें जीतना है। उन्होंने पहाड़ और मैदान के बीच पुल का काम करने की बात कही। दूसरी ओर, जिला अध्यक्ष पापिया घोष ने कहा, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उसे इस बात की परवाह नहीं है कि विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा। क्योंकि जनता समझ चुकी है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस ही लोकसभा सीटों पर कब्जा रहेगा।