सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: कोलकाता के साल्टलेक स्थित आईपीएसी कार्यालय एवं प्रतीक जैन के आवास पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक–1 की ओर से बागडोगरा में एक विशाल विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रैली की शुरुआत बागडोगरा स्टेशन मोड़ से हुई, जो अपर बागडोगरा होते हुए पुनः स्टेशन मोड़ पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान केंद्र सरकार तथा ईडी–सीबीआई के कथित दुरुपयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर रैली में नक्सलबाड़ी ब्लॉक–1 के अध्यक्ष प्रबीर राय, मनोज चक्रवर्ती, लोअर बागडोगरा अध्यक्ष सोनू दत्ता, नक्सलबाड़ी ब्लॉक–1 हिंदी सेल के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, अपर बागडोगरा प्रधान संजीव सिन्हा, युवा अध्यक्ष अमित घोष, अपर बागडोगरा चेयरमैन उत्तम कुंडू तथा सचिव मिंटू भौमिक प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
रैली की समाप्ति पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हिंदी सेल के सभापति अंबुज कुमार राय ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इन कार्रवाइयों से डरने वाली नहीं है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
