सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: सामान ले जा रही एक लारी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लारी चालक घायल हो गया। घायल की पहचान जय प्रकाश दुबे के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक लारी गुरुवार रात बिहार से सामान लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी दौरान पानीटंकी–सिलीगुड़ी एशियन हाईवे नंबर-2 स्थित बेंगाईजोत इलाके में लारी अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे पलट गई।
हादसा गंभीर होने के कारण चालक लारी के अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
बताया गया है कि घायल चालक को पहले नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
