सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: भारत–नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी की सी कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने शुक्रवार को मादक पदार्थ के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। आरोपितों के नाम अकबर अंसारी (32) और शरीफ अंसारी (35) हैं। दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चरना जोत के निवासी हैं।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने चरना जोत जंगल के पास डांगरभीटा इलाके में डिलीवरी करने से पहले ही दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पैकेट में कुल 186 ग्राम मार्फिन बरामद किया गया।
इसके बाद एसएसबी ने मार्फिन को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद, जब्त मार्फिन के साथ दोनों आरोपितों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
