सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
- एक की मौके पर ही मौत, एक की इलाज के दौरान हुई मौत
नक्सलबाड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा शनिवार देर रात सातभइया मोड़ के पास हुआ, जब एक बाइक और स्कूटी ने सड़क किनारे खड़ी लारी को पीछे से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान रोहन उरांव और अभिषेक उरांव के रूप में हुई है। दोनों नक्सलबाड़ी के टुकड़िया मोड़ इलाके के निवासी थे। वहीं, घायलों की पहचान अनीश उरांव और रूपेश उरांव के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों युवक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर रथखोला से टुकड़िया डिवीजन की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सातभइया मोड़ के पास खड़ी लारी से दोनों वाहन टकरा गए। हादसे में बाइक चालक अभिषेक उरांव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद तीनों घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रोहन उरांव ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि एक घायल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इधर, घटना के बाद से लारी चालक के फरार होने की सूचना है। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
