सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: सब्जी की आड़ में मवेशी की तस्करी कर रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस ने बंगाल -बिहार सीमा के चक्करमारी पर अभियान चलाकर 29 मवेशियों को जब्त करते हुए उक्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम गोलाप हसन और हमीदर रहमान है। दोनों दक्षिण दिनाजपुर जिले के निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार, बंगाल-बिहार सीमांत के चक्करमारी पर पुलिस ने गुरुवार को मवेशियों से लदी एक लॉरी को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में लॉरी से 29 मवेशी को जब्त किया गया। लॉरी मवेशी को बिहार से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गिरफ्तार तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।