सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में लाखों रुपए की अवैध विदेशी शराब के साथ सिलीगुड़ी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गूप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात को सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत जलपाईमोड़ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर एक टोटो को जब्त किया। इसके बाद तलाशी के दौरान टोटो से करीब लाखों रुपए की अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम राजेश कुमार (33)और मोहम्मद इमरान (23) हैं। राजेश कुमार बिहार का रहने वाला है और दूसरा माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह शराब तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। हालांकि, इससे पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।