सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने 24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के नाम जिग्मी तमांग (20) और सोहन लामाजेल (23) हैं। दोनों दार्जिलिंग सदर के निवासी बताए गए हैं। गुरुवार को दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपित बुधवार देर रात भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से ब्राउन शुगर खरीदकर बाइक से दार्जिलिंग जा रहे थे। उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के जाबड़ा मोड़ इलाके में उन्हें रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।