• Sat. Jan 3rd, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत खोरीबाड़ी क्षेत्र में एक और दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान रणदीप राय (24) और विश्वजीत बर्मन (18) के रूप में हुई है। दोनों पानीटंकी स्थित गंडगोल जोत इलाके के निवासी बताए गए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सूर्या सिंह (24), निवासी मंजयजोत, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नक्सलबाड़ी से खोरीबाड़ी के बुढागंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बुढागंज के रंगाली इलाके में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा दो टुकड़ों में टूट गया।

हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने रणदीप राय और विश्वजीत बर्मन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूर्या सिंह को बेहतर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।

सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को बरामद कर थाना ले गई। खोरीबाड़ी पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *