सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत–नेपाल और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी चेक पोस्ट पर एक लारी अनियंत्रित होकर तेल टैंकर से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल जाते समय पानीटंकी चेकिंग प्वाइंट पर एक लारी अनियंत्रित होकर एक तेल टैंकर से जा टकराई।

इस घटना में लारी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पानीटंकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में शामिल लारी को बरामद कर थाने ले गई। वहीं इस घटना में लारी का चालक घायल हो गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
