सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
काम के लिए घर से बुलाकर एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना सिलीगुड़ी के 32 वार्ड नंबर अंतर्गत ज्योतिर्मय कॉलोनी इलाके की है। मृतक का नाम अभिजीत देवनाथ (22) है। मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च को डंपर चालक राजेश दास ने अभिजीत को काम के लिए बुलाया था। बाद में 8 मार्च को खबर आई कि अभिजीत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हालांकि, मेडिकल में जाने पर परिवार वालों को कथित तौर पर अभिजीत के शरीर पर कई चोटें मिलीं। परिजनों का आरोप है कि डंपर चालक राजेश दास ने युवक की हत्या की है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पूरी घटना की उचित जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
