• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी में एसएसबी की प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग शुरू।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)8वीं वाहिनी की ओर से गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र के युवक – युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 30 दिवसीय प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। यह ट्रेनिंग का आयोजन नक्सलबाड़ी प्रखंड के बड़ा मनीरामजोत सीमा क्षेत्र के मालाबारी इलाके के कम्युनिटी हाल व म्यूजियम ग्राउंड में किया गया । वाहिनी के कमांडेंट, मितुल कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण में देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी द्वारा दिनांक 04/12/2025 से 03/01/2026 तक चलाया जाएगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के बड़ा मनीरामजोत व उसके आस-पास के युवक – युवतियों को सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान कमान्डेंट मितुल कुमार ने कहा कि सेवा सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। एवं समस्त युवक – युवतियों को संबोधित करते हुए 8वीं वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र मे रहने वाले नागरिको, युवाओ , महिलाओ, विद्यार्थियों व बच्चो के भलाई के लिए समय समय पर विभिन्न रोज़गार मुखी व लाभप्रद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, इसी कड़ी मे आज सीमावर्ती क्षेत्र बड़ा मनीरामजोत कार्यक्षेत्र के ग्राम मालाबारी के कम्युनिटी हाल व म्यूजियम ग्राउंड में युवक – युवतियां भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगे, यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो आगें चलकर युवक – युवतियों को भारत के सेना व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ ) में शामिल होने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें और चयन प्रक्रिया को आसन कर देने में काफी सहायक होगा। इस दिन कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी केमुकेश कुमार,उप-कमांडेंट , ए समवाय प्रभारी सहायक कमान्डेंट धीरेन्द नाथ समेत अन्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *