सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सोमवार सुबह कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। मृतकों में गोरूबाथन का 37 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कालेब सुब्बा की मौत हो गई है। सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दार्जिलिंग डीएम प्रीति गोयल लगातार कैंप कर रही है। टीएमसी जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता भी यहां पहुंचे। रेलमंत्री घटना स्थल के बाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक यात्रियों से मिले।