सारस न्यूज़, अररिया।
सिलीगुड़ी: घाट विश्राम स्थल पर एक व्यक्ति का शव बरामद होने के मामले में इलाके में काफी हंगामा हो रहा है। यह घटना खोरीबाड़ी में डुमुरिया नदी स्थित श्मशान घाट विश्राम क्षेत्र में घटी। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने दोपहर के समय गाय बांधते समय एक व्यक्ति को लेटे हुए देखा। हालांकि कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले आई। मृतक का नाम नवद्वीप सिंह है। वह खोरीबाड़ी के बगलाहागी इलाके का रहने वाला है। हालांकि पुलिस व्यक्ति की मौत के कारणों की जांच कर रही है।कल शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा।