सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके हवाले से एक स्कूटी भी जब्त किया है। आरोपियों के नाम मालदा निवासी अकरूज जमान और बिलाल शेख एवं कूचबिहार का रहने वाला कृष्णो बर्मन है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने अभियान चलाते हुए बीती रात माटीगाड़ा के जोड़ा ब्रिज के पास तीनों आरोपियों को संदेह के आधार पर रोका। वहीं, तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 515 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 20 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अकरूज जमान और बिलाल मालदा से यह ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी पहुंचा था।
इसके बाद उन्होंने कृष्णो से मुलाकात की। इसके बाद कृष्णो की स्कूटी में सवार होकर तीनों माटीगाड़ा के जोड़ा ब्रिज के पास ब्राउन शुगर की डिलेवरी करने पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले तीनों को पकड़ लिया गया। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।