सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
हाल ही में पहाड़ी नेता वंदना राय द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित टिप्पणी ने आदिवासी समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। वंदना राय ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया था कि बंगाल सरकार बांग्लादेश से आदिवासियों को लेकर आ रही है। इस बयान के बाद आदिवासी समाज में रोष फैल गया।रविवार को नक्सलबाड़ी के जबरा क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने वंदना राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासी नेता रंजन चिकबराइक ने चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के भीतर वंदना राय अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगतीं, तो आदिवासी समुदाय सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
रंजन चिकबराइक ने कहा कि वंदना राय की टिप्पणी आदिवासी समाज का घोर अपमान है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि वंदना राय ने अपनी गलती नहीं स्वीकार की, तो उनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वंदना राय को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के बजाय अपनी भ्रामक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा आदिवासी समुदाय बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।