
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: 45 मवेशियों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के नाम मोहम्मद यूनिस और मोहम्मद तैमुर को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के बंगाल-बिहार सीमा के चक्करामारी में पुलिस ने तलाशी के दौरान मवेशी लदे दो ट्रकों को जब्त किया। तलाशी के दौरान 45 मवेशी बरामद हुआ। मवेशियों के वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।