• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा पर दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वाहिनी की मदनजोत कंपनी के मियाबस्ती बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 87/7 के पास से मेची नदी से अवैध रूप से बालू खनन करने के आरोप में दो ट्रैक्टर को जब्त किया।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाका पार्टी भारत -नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी गश्त कर रही थी। उसी दौरान नाका पार्टी को देखते ही चालक और खलासी अपने बालू लदे ट्रैक्टरों को चाबी सहित छोड़कर भाग गए। इस दौरान नाका टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में कामयाब हो गए।

एसएसबी ने मौके से बालू लदे दो ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया। खनन की गई बालू बिक्री या व्यावसायिक उपयोग के लिए थी। एसएसबी अधिकारी सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यूबी 73 एफ 8237 और डब्ल्यूबी 74 बीटी 1686 नंबर की दो ट्रैक्टरों खुदाई के औजार को जब्त किया गया। एसएसबी ने जब्त दोनों ट्रैक्टरों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *