सिलीगुड़ी: सोमवार को वंदन सक्सेना महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ), सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक (आइजी )के पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सर्वप्रथम सक्सेना ने मुख्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्हें “गार्ड आफ आनर” प्रदान कर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।
महानिरीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों से परिचयात्मक वार्तालाप किया तथा सीमांत सिलीगुड़ी के सभागार कक्ष में एक प्रस्तुति (पीपीटी ) के माध्यम से सीमांत सिलीगुड़ी के जिम्मेदारी के क्षेत्र की जानकारी पर संक्षिप्त मंत्रणा की। इस दौरान उन्होंने संगठन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए रचनात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया। तदोपरांत, महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। वंदन सक्सेना के नेतृत्व में सीमांत सिलीगुड़ी के संचालन में नई ऊर्जा एवं दृष्टिकोण की आशा व्यक्त की जा रही है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: सोमवार को वंदन सक्सेना महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ), सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक (आइजी )के पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सर्वप्रथम सक्सेना ने मुख्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्हें “गार्ड आफ आनर” प्रदान कर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।
महानिरीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों से परिचयात्मक वार्तालाप किया तथा सीमांत सिलीगुड़ी के सभागार कक्ष में एक प्रस्तुति (पीपीटी ) के माध्यम से सीमांत सिलीगुड़ी के जिम्मेदारी के क्षेत्र की जानकारी पर संक्षिप्त मंत्रणा की। इस दौरान उन्होंने संगठन की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए रचनात्मक सुझावों का आदान-प्रदान किया। तदोपरांत, महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। वंदन सक्सेना के नेतृत्व में सीमांत सिलीगुड़ी के संचालन में नई ऊर्जा एवं दृष्टिकोण की आशा व्यक्त की जा रही है।
Leave a Reply