सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी नज़दीक कवाखाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी से कड़ी इंतजाम किए गए थे तो वही प्रधानमंत्री के आगमन के एक घंटे पहले से ही वाहनों को भी आने-जाने पर रोक लगाई गई थी।
इसी बीच एक खबर सामने आई है कि रोकी गई वाहनों में से एक वाहन में मृत व्यक्ति का शव था। बताया जा रहा है कि शव को शमशान घाट ले जाया जा रहा था, इस बीच प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इस घटना को लेकर मृत व्यक्ति के परिजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश पैदा हो गया। सिर्फ़ प्रशासन ही नहीं वे मीडिया का भी विरोध करने लगे क्योंकि मीडिया प्रधानमंत्री के आने की खबरों को लगातार दिखा रही थी परंतु इस मृत व्यक्ति का शव जो शमशान के लिए रवाना हुआ था उसे बीच में रोका गया इस खबर पर मीडिया का ध्यान नहीं गया।
यह बहुत ही बुरी खबर है क्योंकि इससे प्रशासन की बेरुखी का पता चलता है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सवाल है तो वही किसी मृत व्यक्ति के परिजनों का दुख भी है। प्रशासन तो देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी परंतु उन्हें उस मृत व्यक्ति के परिजनों का दुख भी समझना चाहिए था।