सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने लोहे का स्लैब चोरी करने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम छोटन इस्लाम (22) है, जो सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ इलाके स्थित कचरा पट्टी का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल तड़के संतोषी नगर इलाके में एक घर के सामने रखा लोहे का स्लैब चोरी हो गया था। इस मामले में खालपाड़ा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बीती रात हेमंत बसु कॉलोनी से लोहे का स्लैब चोरी करने के आरोप में छोटन इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी हुआ लोहे का स्लैब भी बरामद कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।