सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने 199 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को अपने हिरासत में लिया। आरोपित युवक का नाम मुकेश राय (24)है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के उत्तर रामधन जोत का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी के जवानों ने भारत – नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत 199 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उक्त आरोपित को अपने हिरासत में लिया। बाद में एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपित युवक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले की ग्रामीण एसडीपीओ नेहा जैन ने बताया कि एसएसबी ने 199 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित युवक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।