इंडो-नेपाल बॉर्डर के माफीटोला एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुरुवार को नेपाली शराब के साथ दो शराब कारोबारी को हिरासत में लेकर टेढ़ागाछ पुलिस को सौंप दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाही 12वीं बटालियन की एफ समवाय माफीटोला के एएसआई जीडी हेमंत कुमार, एएसआई जीडी दिलीप कुमार मंडल, गौतम कुमार, रामाश्रेय सिंह, मनोंज कुमार, पिंटू कुमार, धर्मवीर सिंह एवं अतेंद्र कुमार ने बाॅर्डर पीलर संख्या 153 के समीप गुरुवार अहले सुबह गश्ती के दौरान करते हुए नेपाल की ओर से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो तस्कर को दबोचा गया। वहीं कारोबारी के पास से रेशम लीची की 237 बोतल और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया। तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में बाइक से लेकर तस्कर आ रहा था। पकड़े गए दोनों कारोबारी मंज़र आलम, उम्र 26 वर्ष, पिता- मो० ऐंनुल, साकिन- भोरहा, एवं मो० कासीम, उम्र 29 वर्ष, पिता ईरफान साकिन- फुलबाड़ी थाना- टेढ़ागाछ जिला- किशनगंज बताया गया।
एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाही के उपरांत जब्त शराब व मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को थाना के हवाले कर दिया गया। वहीं गिरफ्तार उक्त दोनों तस्कर के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
इंडो-नेपाल बॉर्डर के माफीटोला एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुरुवार को नेपाली शराब के साथ दो शराब कारोबारी को हिरासत में लेकर टेढ़ागाछ पुलिस को सौंप दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाही 12वीं बटालियन की एफ समवाय माफीटोला के एएसआई जीडी हेमंत कुमार, एएसआई जीडी दिलीप कुमार मंडल, गौतम कुमार, रामाश्रेय सिंह, मनोंज कुमार, पिंटू कुमार, धर्मवीर सिंह एवं अतेंद्र कुमार ने बाॅर्डर पीलर संख्या 153 के समीप गुरुवार अहले सुबह गश्ती के दौरान करते हुए नेपाल की ओर से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो तस्कर को दबोचा गया। वहीं कारोबारी के पास से रेशम लीची की 237 बोतल और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया। तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में बाइक से लेकर तस्कर आ रहा था। पकड़े गए दोनों कारोबारी मंज़र आलम, उम्र 26 वर्ष, पिता- मो० ऐंनुल, साकिन- भोरहा, एवं मो० कासीम, उम्र 29 वर्ष, पिता ईरफान साकिन- फुलबाड़ी थाना- टेढ़ागाछ जिला- किशनगंज बताया गया।
एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाही के उपरांत जब्त शराब व मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को थाना के हवाले कर दिया गया। वहीं गिरफ्तार उक्त दोनों तस्कर के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
Leave a Reply