सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सोमवार से पनस पार्टी पैलेस, विराट चौक, मोरांग, नेपाल में विराट चेस क्लब नेपाल द्वारा आयोजित की जा रही पांच-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की शतरंज टीम नेपाल रवाना हुई। अपनी टीम को रवाना करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि यह कुल 460000 की एक खुली इनामी शतरंज प्रतियोगिता है। जिसके शीर्ष विजेता खिलाड़ी को 100000 रुपया इनाम-स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इसमें देश- विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में किशनगंज के रोहन कुमार, मुकेश कुमार, प्रत्यूष कुमार, दिव्या कर्मकार, धान्वी कर्मकार एवं सूरोनॉय दास भी भाग ले रहे हैं। कमल कर्मकार इस टीम में टीम मैनेजर एवं कोच की भूमिका अदा करेंगे।
इन खिलाड़ियों का साथ देने अभिभावक के रूप में रवि मंत्री, शिप्रा दास, राजेश दास एवं सुनीता दत्ता दास भी शामिल हुए हैं। खिलाड़ियों की सफलता हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के टीटू बदवाल, रिंकी झा, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉ केके कश्यप, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, आसिफ इकबाल आिद ने शुभकामनाएं दी।