सारस न्यूज, वेब डेस्क।
29 जून 1444 – सिकंदरबेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हरा दिया था।
29 जून 1613 – शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त।
29 जून 1757 – क्लाइव ने मुर्शीदाबाद में प्रवेश किया और मीर जाफर की बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब के तौर पर तख्तपोशी की।
29 जून 1888 – शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई।
29 जून 1932 – सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।
29 जून 1960 – बीबीसी के अध्यक्ष ने आज ही के दिन घोषणा की थी कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का ‘हॉलीवुड’ होगा।
29 जून 1997 – विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट जीता।
29 जून 2004 – पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।
29 जून 2005 – भारत और अमेरिका में 10 वर्षीय समग्र समझौता।
29 जून 2007 – आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन आज ही के दिन बाजार में आया था।।
29 जून 2007 – सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए।
29 जून 2008 – दुनिया के पहले प्रेगनेंट पुरुष थॉमस ने बेटी को जन्म दिया।
29 जून 2011 – मानव तस्करी की निगरानी सूची (वॉच लिस्ट) से भारत को बाहर कर दिया गया है। छह साल के अंतराल के बाद, अमेरिका ने भारत को मानव तस्करी की निगरानी सूची (वॉच लिस्ट) से बाहर कर दिया है।
29 जून 2013 – कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई।29 जून 2014 – सायना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज जीती।
29 जून 2014 – आईएसआईएस नाम से एक नयी खिलाफत की स्थापना के साथ अबु बक्र अल-बगदादी ने स्वयं को खलीफा नामित किया।