राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दिग्गज और सर्वकालिक महान लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
वार्न के मैनेजर ने शनिवार सुबह एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया, कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बयान में कहा गया है, “शेन अपने विला में मूर्छित अवस्था मे पाए गए और डॉक्टर के अनेक प्रयासों के बावजूद, उन्हें होश में नही लाया जा सका।”
सारस न्यूज़ की टीम की तरफ से महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि।
परिवार के द्वारा इस समय लोगो को और जानकारी लेने से रुकने का अनुरोध किया गया है, और बाद में और जानकारी साझा किया जायेगा।