सारस न्यूज, वेब डेस्क।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में ग्रुप 1 के अब सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं। अंतिम मैच में इंग्लैंड श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल प्रवेश कर चुका है। इससे पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। विशेष बात यह है कि इस मैच में श्रीलंका की हार से डिफेंडिंग चैंपियंस और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। गौर करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ एक हार पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली थी लेकिन इसके बावजूद यह फॉर्मेट ही ऐसा ही कि टीम 7 अंकों के साथ भी टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई।
इंग्लैंड की टीम ने सुपर 12 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.