सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। गुरुवार को स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में उन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तय करके न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता, बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह पाकिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि यह ओलंपिक के इतिहास में उनका पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है। इससे पहले पाकिस्तान ने केवल हॉकी में ही गोल्ड मेडल जीता था।
विश्व रिकॉर्ड की स्थिति क्या है?
जहां अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो वह चेक गणराज्य के एथलीट जान जेलेजनी के नाम है। जान जेलेजनी ने 1996 में जर्मनी में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 98.48 मीटर की दूरी तय कर यह रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक अटूट है।
महिलाओं का ओलंपिक रिकॉर्ड
महिला जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड क्यूबा की ओस्लेडिस मेनेंडेज के नाम है। उन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में 71.53 मीटर का थ्रो करके यह कीर्तिमान स्थापित किया था। हालांकि, 2000 सिडनी ओलंपिक में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था, लेकिन अगले साल ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। एथेंस में मेनेंडेज ने प्रभावशाली पहले थ्रो के साथ 71.53 मीटर की दूरी तय की, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड से मात्र एक सेंटीमीटर कम था।
नीरज चोपड़ा का गोल्ड और सिल्वर मेडल रिकॉर्ड
भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उन्हें गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, फाइनल में अरशद नदीम ने बाजी मार ली और नीरज को सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा। इसके बावजूद, नीरज चोपड़ा इंडिविजुअल गेम्स में गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।