सारस न्यूज, वेब डेस्क।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों का एक्शन देखने को मिला है। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में ये तीनों आतंकवादी मारे गए। ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए गए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज सुबह शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हो गया। शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में एनकाउंटर के दौरान भारतीय जवानों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इलाके में सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी।