विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ीः जलपाईगुड़ी जिला के भाजपा सांसद डॉ जयंत राय ने बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अंदर बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया। उन्होने इस दिन अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियाें से बातचीत कर अस्पताल का हालचाल भी जाना। उन्हाेने सारस न्यूज से बातचीत में कहा कि उत्तर बंगाल में सुपर अस्पताल होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्हाने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गरीबों के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होने कहा कि उत्तर बंगाल में स्वास्थ सेवा की स्थिति काफी बदहाल है। यहा के लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। इलाज कराने के लिए उत्तर बंगाल के लोगों को चेन्नई, बैंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली आदि जाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि इस स्पेशल अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है। इस साल में ही अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों को सुविधा भी मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उनका पहला लक्ष्य इस क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने में केंद्र सरकार 70 फीसदी तथा राज्य सरकार 30 फीसदी राशि सहयोग की है।