एनजेपी पुलिस ने लापता मूक – बधिर नाबालिग को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है। जिससे परिवार काफी खुश है। बताया गया है कि उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा निवासी नाबालिग अभिजीत बर्मन गुरुवार को अपने घर से अचानक गायब हो गया था। काफी समय तक जब अभिजीत घर नहीं लौटा तो परिवार ने चोपड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी चोपड़ा थाने की पुलिस ने नाबालिग की तस्वीरें अलग – अलग पुलिस स्टेशनों में भेजी। उधर, राजगंज के पानीकौरी इलाके में स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को इधर उधर घूमते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में एनजेपी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोपड़ा का लापता नाबालिग अभिजीत बर्मन है। तुरंत इसकी सूचना नाबालिग के परिजनों को दी गई। सुचना पर शुक्रवार शाम को नाबालिग के परिजन एनजेपी थाना पहुंची। उसके बाद अभिजीत को परिवार को सौंप दिया गया। इधर, अभिजीत को वापस पाकर परिवार काफी खुश है।
एनजेपी पुलिस ने लापता मूक – बधिर नाबालिग को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है। जिससे परिवार काफी खुश है। बताया गया है कि उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा निवासी नाबालिग अभिजीत बर्मन गुरुवार को अपने घर से अचानक गायब हो गया था। काफी समय तक जब अभिजीत घर नहीं लौटा तो परिवार ने चोपड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी चोपड़ा थाने की पुलिस ने नाबालिग की तस्वीरें अलग – अलग पुलिस स्टेशनों में भेजी। उधर, राजगंज के पानीकौरी इलाके में स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को इधर उधर घूमते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में एनजेपी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चोपड़ा का लापता नाबालिग अभिजीत बर्मन है। तुरंत इसकी सूचना नाबालिग के परिजनों को दी गई। सुचना पर शुक्रवार शाम को नाबालिग के परिजन एनजेपी थाना पहुंची। उसके बाद अभिजीत को परिवार को सौंप दिया गया। इधर, अभिजीत को वापस पाकर परिवार काफी खुश है।
Leave a Reply