सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शनिवार रात को सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत एनजेपी मेन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा – तफरी मच गई। बताया गया है कि शनिवार रात को बारिश के कारण दुकान मालिक जल्दी दुकान बंद कर घर चला गया था। उसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा। बाद में इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी गई। देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान को अपने आगोस में ले लिया। स्थानीय लोग पहले आग बुझाने का काम शुरू किया। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है की शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी है। भारी बारिश के कारण आग ज्यादा नहीं फैली।