Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रेमिका के साथ की बेवफाई, प्रेमी पहुंचा सलाखों के पीछे।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: प्रेमिका के साथ बेवफाई की शिकायत पर महिला पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी पर अपनी प्रेमिका को झूठा सपना दिखाकर बेवफाई करने का आरोप है। इसलिए प्रेमिका ने न्याय पाने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाया है। बताते चलें कि शिव मंदिर की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर महिला थाना की पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी युवक का नाम शुभम राय है। वह सिलीगुड़ी के 20 नंबर वार्ड का निवासी बताया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की महिला थाना की पुलिस ने आरोपी प्रेमी को युवती से शादी का झूठा सपना दिखाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। दरअसल साल 2020 में शिवमंदिर की रहने वाली युवती का रेस्टोरेंट में शुभम राय नामक एक युवक से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों की मुलाकातों का दौर धीरे धीरे प्यार में बदल गया। पिछले दो वर्षों तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन बीते कल प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसके ऊपर शादी का झूठा सपना दिखाकर उसके साथ बार बार शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर महिला थाना ने प्रेमी को युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला थाना की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *